ओम
निशु-रत्ना को विवाह की वर्ष गांठ पर ढेरो आशीर्वाद और बधाई। 🍡🥰🍡🥰🍡🥰🍡🥰🍡🥰
“वो दिन, शुभ घडी,हर पल रहता है हम सबको याद ,
नौशा निशु लला के संग,हम गये थे लेने रत्ना का हाथ ।
हसी खुशी की झापी लेकर,कुलवधु बन घर वहअपनेआई,
उसके स्वागत से सबने,अनंत इन्द्रधनुषी खुशिया पाई।
सबका हृदयाशीष यही,तुम दोनो बने रहो कुल सिरमौर ,
तुम्हारेअखंड प्रेम का उजियारा,फैलाये उदित सूर्य का भोर।
मीठा हो हर दिवस ऐहसास, नित मनाओ प्रेम त्योहार,
ईश्वरीयअनुकम्पा बनी, रहे,आनंद-सागर हो तुम्हारा परिवार ।”
ढेरो आशीर्वाद।
समस्त सहियारा परिवार।