समस्त भारतीय भाई बहन को,गणतंत्र दिवस की अनेकानेक बधाई ।
“”है उन सहस्त्र जाबाजों को बार बार प्रणाम, समस्त देशभर का,
साहस से जिनके है वजूद, हम करोडों हिन्द देश- वासियों का।
उठा झंडा,भर कर शक्ति से श्वास ,चरणो में मां की कसम का ,
नापते सहज पथ ,रक्षक इसके ,थाम तिरंगा जमीं से नभ तक का ।
” शीश, मां का ऊंचा रहे सदा,”ओढ़ कफन आह्वान है, इसके दुलारों का।
है खेलते जहां बच्चे शेरों से, देश है यह ऐसे वीर अहिल्या और भरत का।
हरआगंन मे है वास यहांअगणित शान्तिदूत,लौहपुरूष,झांसी की बेटी का।
देखना तनिक इसकी ओर ,है नही सामर्थ्य किसी माई के लाल का।
प्रत्यक्ष विराजे राम जहां है और सुरक्षा कवच है वीर भद्र लक्ष्मण का,
सदा सचेत समस्त नारी है जहां,रहेगा सदैव
सुरक्षित सम्मान भारतीय माटी का।”
शमा सिन्हा
26-01-’21