ARNAV’S BIRTHDAY

Oum
A very happy birthday to you Arnav, my gem,my Captain my most loved one!

हमारे दुलारे अर्णव को जन्मदिन की अनेकानेक बधाई!💐🥮🥰🥰🥰🥰🥰

हमारे अर्णव,

” मांगी हुई दुआ, हुई पवित्र तुमसे साकार

सजा आंचल-अंक हमारा, लेकर ईश्वरीय आकार,

उदित हुआ सूर्य जैसे,चीर विशाल नभ बादल पार,

प्रेम-प्रदीप्त करने को आये तुम हमारा यह संसार,

निर्मल-कर्मठ तुम देव बने, हो हमारे कुल- श्रेष्ठ-श्रृंगार!

पथ प्रशस्त अनुजों का कर! सौभाग्य हमारा रहे सवांर!

धन्यवाद परमपिता का प्रतिपल है,नित बारंबार ,

मधु- मधुरम कर रहा सजीव जो, हमारे सपने का आकार!”

“प्यार सहित समस्त सहियारा परिवार”
26-5-2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *