ओम
हमारी आरती को जन्मदिन की ढेरो बधाई। 🥰🥮🌻
एक छोटी सी ,बड़ी चंचल है हमारी गुडिया
जिससे बंधी सबकी,अनेक खुशी की पुड़िया।
सीधी न बंध पाती कभी जिसकी चोटी,
स्कूल तक, उसकी शिकायत थी करती!
पेट दर्द बहाना बना,अन्न छोड़ भाग जाती
एक ही थाली में बैठ, इसलिये ही संग खाती।
दूर कौआ दिखा,स्वादिष्ट हिस्सा उड़ा ले जाती,
नटखट वह,कितनी प्यारी कहानियाँ थी बनाती!
उसी नन्ही गुड्डी को, सब का ढेरों प्यार दुलार
देवे ईश उसे, जीवन का हर पल सुख से संवार!
बहुत प्यार दुलार आशीष के साथ ,
दीदी।