Oum
हमारे अर्णव को जन्मदिन की ढेरों बधाई!
“आनंदित रहो तुम, सर्वदा होवे वर्षा स्वास्थ्य और संतुष्टी की,
उपलब्धियां तुम्हारी बने विस्तृत, आकाश के परिमाण सी!
चिरंजीवी भवः!आयुष्मान भवः पुरुषार्थी भवः!यशस्वी जैसे पाट- पयोधी !
स्वमान बने सम्मान तुम्हारा,रहे अटल रघुवर कमान सी!
कुल-कुलीन के तुम भविष्य रचयिता ,पाओ अनंत कृपा ईश-आशीष की,
प्रेम-शान्ति-सत् ऐश्वर्य जीवन, सुख-सूत्र बने मधुर गीतांजली सी!
अर्णव, सबसे तुम प्रिय हमारे ,शक्ति संचरित प्रातःकालीन रवि- प्रभात ज्योति!
चिरंतन- सुसंस्कृत-निर्मल-ऐश्वर्यमय जीवन हो!अग्रज और अनुज दे रहे तुम्हें शुभकामना यही।”
A very happy birthday to you, Arnav!
समस्थ सहिआरा परिवार
26-5-22