Oum
A very happy birthday to you, Pai!
जीवन में जन्मदिन का वजूद विशाल होता है
एक दिन ही सही, सागर -सौभाग्य बरसाता है।
ज़रूरी नही ,मजलिस लगे,दावतों का हो सिलसिला!
पता नही फिर भीक्यों इस दिन बढ़ जाती है उमंगे-हौसला?
यह कोई नई बात नही, बचपन से रहा इसका दबदबा !
स्वास्थ्य-सन्तुष्टी-आशीर्वाद का हो साकार यह फलसफा
याद है वह दिन सूर्योदय से ही खुशहाली रहती थी छाई
उपहार की फर्माइश के पीछे कितनी साजिशें थी होती !
फेहरिस्त की गुफ़्तगू सुबह शाम सखिया बतियाती थीं।
कौन क्या देगा,कई दिन से यही अंदाज लगाते थे!
मन ही मन अनमोल उपहारों का अंदाजा करते थे!
गुड़िया का दहेज, उसके बर्तन, पलंग, ड्राइंगरूम सेट—–!
जन्मदिन पर ही निर्भर थे “बेटी बिदाई”के सारे बर्तन प्लेट!
छोटी छोटीं चीजें ,गुडिया के बच्चों के लिए रंगीन पेन्सिल!
बड़े जश्न के साथ, मनाते थे अपना सबसे बड़ा त्योहार, मिल!
सुबह से शाम तक घर के,हम ही होते थे मालिक
बस गीत गाने को होते थे बड़े हमारे साथ शामिल !
वो दिन, वो पल जाने कहां पंख पसार उड गये,लेकिन—–
पर बना गया तुम्हे हमारे परिवार की “लक्खी क्वीन!”
यह मन वहीं ठहर गया है जैसे, बुलाकर बहार टठस्त
कर रही प्रार्थना, यह त्योहार तुम्हे बनाये रखे सदा यूहीं मस्त !
सरल स्नेहिल प्यार से तर बतर ,वैसी ही बनी रहो!
बचपन के चुलबुले सपनों को हमारे मन मे सजोंये रखो!
ढेरों प्यार-आशीर्वाद-दुलार!
Happy Birthday ,Pai!🥮💐🌈