बिडम्बना

विश्व हिंदी सृजन सागर
विषय_ चित्र लेखन
विधा_ कविता
दिनांक_07/01/2024

विडम्बना

बांधा था मां यशोदा ने कृष्ण चंद्र लाल को
गोपियों की शिकायत. माखन की लूट को

ब्रम्हांड कौ जो बांधे,रस्सी कौन बांधे उसको?
विधीका विधान देखो,कुपूत ने बांध मा बाप को!

आंख लाचार,पैरों से हुआ मुश्किल चलना!
जतन करें कैसे,कठिन है दो वक्त का खाना!

उम्मीद रही टूट ,किया शुरू अंधेरे ने घेरना!
सब धन लुटाया जिनपर वही करें अवहेलना!

लगीआस जिसकी,सीखा नही उसने वादा निभाना!
किस्मत को आता बस,लाचारी की हसीं उड़ाना!

(स्वरचित मौलिक कविता)

शमा सिन्हा
ता: 07/01/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *