तेरी हर बात  अच्छी लगती है!

नविका,हमारे घर की तू ही जान है  !

हमारे  जीवन का उल्लासित श्वास है!

तुझसे ही बनी हर खुशी की आस है!

तेरी बातों में हरश्रृंगार  सी बास  है!

तेरे हर कदम में  गूंंजता सुरीला घुँघरू !

चाहता मन बस हर पल तुझे ही दुलारू !

देने को आशीष तुझे सदा मन है पुकारा!

तूने बनाया मेरा प्रति दिन हर पल प्यारा!

तू है बहुुत भोली,निर्विकार तू समझदार है !

तुझे ईश्वर की तरह सबसे ही प्यार है!

तू सबकी दुलारी ,नन्ही परी है गुड़िया!

मिठास भरी, मक्खन मिश्री की डलिया!

सदा खुश  रहो,देती यही तुम्हे आशीष !

यूंही बनी रहो,हमारे जीवन का कशिश !

जन्मदिन की ढेरों तुझे देती हूं बधाई !

मेरी बाबू,बंसी बजइया,छलिया,कन्हाई!

A VERY HAPPY BIRTHDAY TO YOU, NAVIKA!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *