Happy Daughter ‘s Day
अपनी सब बेटी को हम सबका प्रेम भेंट ,
“सहचरी अभिन्न बन गई, आज वह हमारी है,
ममता की छाँव पसारे,वह विशाल घनेरी है ,
जन्मा हमने, पर सहसा बन गई माता हमारी है ,
कहूँ किन शब्दों में,मन उसका कितना आभारी है।
बहुतेरे आकांक्षाओं की वह बनती सदा सहभागी है।
ईश का असीम स्नेह बन, बेटी घर सबका भरती है ।”
शमा सिन्हा
29-9-’20