मौसम पूर्वानुमान भी छूट रहा है बहुत पीछे,
नेता के भाषण प्रतिस्पर्धी फरीश्त बिछा रहे ।
रिझाने को वादा,आसमान ज़मीं पर लाने का करते,
असम्भव को बातों ही बातों में पूरा कर जाते !
क्यों भूलते हैं षडयंत्रकारी!आया है अब युग राम का!
असत्य हटा कर अब सर्वत्र “आयुध “हीआसीन होगा!
आत्म-जागरण करेगी सरयू- मंदाकिनी- गंगा धारा!
योगी-सुमति सिद्ध करेंगे महत्व चित्रकूट तीर्थ का!
चंचल बहुत आज विशाल सरल सगर-जनमानस,
अचंभित मानव ढूंढ़ रहा अपने राम का दिशानिर्देश !
व्याकुल भारती खोज रहे तट सनातन धर्म स्वदेश !
हे विश्व-रचयिता त्राण दो!सुलझाओ यह पशोपेश!
यह चुनाव बहुत कठिन,भरत-संतान की परीक्षा घड़ी !
कंस-रावण-दुर्योधन नाश की, बजाओ मां ,विजयी मंगल घंटी!
आयें पुनः राम हमारे ,पिलाने भारत को आनंदअमृत घुटी!
“मंगल भवन अमंगल हारी”बने विश्व शक्ति सबसे बड़ी!