स्थिर चेतना

अच्छादित  यह आकाश बरसता मुझसे  कह रहा
बहने दो थारा जीवन की जिस दिशा यह  बह रहा

विधि का विधान बना, सबको  एक दिन पिघलना
पंचतत्व की इस रचना को रंगहीन मिट्टी में  मिलना

  अंतरमन की पूंजी हो हो या  बहिर मन की हो भावना
दान करो स्वेच्छा से सब, लेकर ना कुछ किसी को जाना

   बादलो का ठोर यही यह काल इन्हें यही है बिताना
लक्ष्मी विष्णु युगल भी स्वीकारे, विधि लेख का बिछूट ना

शीतल बना आज शक्तिपुंज,देखो छुपा पीछे उन बूंदो के
ताल तलैया ताप  से जिसके वाष्पित होते थे कुछ क्षण में

कहो इसे कर्मों का विधान  या है पुरुष प्रकृति लीला चक्र
बीज,सृजित वृक्ष बदल कर ,परिचय कराता पूर्ण चक्र

ध्यान धरो तो है सब कुछ  वरना है कुछ भी नहीं
सुख दुख खुशी इस नियति की,बस है मनोरंजन विधि

समय   तटस्थ बन जाओ, मूक  बनो तुम कर्मठ दृष्टा
रहो  अंतरात्मा समर्पित , करो न कोई  अन्य चेष्टा।

Ebb And FlowMENU

An educator’s life blogHomeHindi PoetryPosted on  by Shama Sinha

स्थिर चेतना

अच्छादित  यह आकाश बरसता मुझसे  कह रहा
बहने दो थारा जीवन की जिस दिशा यह  बह रहा

विधि का विधान बना, सबको  एक दिन पिघलना
पंचतत्व की इस रचना को रंगहीन मिट्टी में  मिलना

  अंतरमन की पूंजी हो हो या  बहिर मन की हो भावना
दान करो स्वेच्छा से सब, लेकर ना कुछ किसी को जाना

   बादलो का ठोर यही यह काल इन्हें यही बिताना
लक्ष्मी विष्णु बने युगल स्वीकारें  विधि लेख,  बिछूट ना

शीतल बना शक्तिपुंज आज,देखो छुपा पीछे उन बूंदो के
ताल तलैया ताप  से जिसके वाष्पित होते थे कुछ क्षण में

कहो इसे कर्मों का विधान  है पुरुष प्रकृति लीला चक्र
सुरिजीत वृक्ष बीच में परिणित हो करता पूर्ण चक्र

ध्यान धरो तो है सब कुछ  वरना है कुछ भी नहीं
सुख दुख खुशी इस नियति की है मनोरंजन विधि

समय   सरीखे बन जाओ मूक  बनो तुम कर्मठ दृष्टा
रहो समर्पित अंतरात्मा के प्रति, करो न कोई  अन्य चेष्टाPosted in Hindi Poetry

Post navigation

शूरवीरों को नमन

Subscribe via email

Name*
Email*
Ebb and FlowAn educator’s life blogCopyright © Ebb and Flow, 2019. Unauthorized use and/or duplication of this material without express and written permission from this site’s author and owner is strictly prohibited. Excerpts and links may be used, provided that full and clear credit is given to Shama Sinha and Ebb and Flow with appropriate and specific direction to the original content.Scroll Up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *