Bhaiya ka birthday

bhole thei hum … Continue reading »Bhaiya ka birthday

Oum
“It is your brother’s birthday,we will celebrate his birthday, Nani! I willmake a specialcard,veryspecial!”
Navika reminded me today and went to school.
A very happy birthday to you Bhaiya, from all of us.

My few lines for you-:

मेरे भैया,
भेज रही जन्मदिन की लख लख शुभकामनायें,
संस्मरण बचपन के सजाकर नेक आज bhawnayein!

रहें सदा स्वस्थ आयुष्मान संतुष्ट yunhi आप,
निर्मल निर्विकार bane मन हृदय ,दूर her संताप।

सप्रेम कर रहे हम अरज यही आपके लिए,
दीर्घायु हों आप,सदा श्वास निरोग utsahitरहे !

आज उन मधुर यादों का देती हूं आपको वास्ता
चोटी meri बांध खाट से,चेहरा आपका था मुस्काता !

कह कह कर हमेंअनेक कथा aap मनगढ़ंत,
कह कर देते थे हमारी अबोध समझ को बंद!🤩

निश्चिंत हम जाते थे,आपका एक तर्क पाकर,
“हेलीकॉप्टर schoolपर उतार,आया प्रिन्सिपल को डांटकर!”

बात आपकी सच मान लेते, भोले थे हम,
शिक्षका की डांट का मिट जाता था गम!😅

आज उन्हीं मधुर पलों का, मनभावन त्योहार मनाते हैं,
आपका जीवन खुशियों भरा हो,यही प्रार्थना करते हैं!

हमारे भैया को जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनायें।

समस्त सहियारा परिवार।

Pranam.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *