अर्णव को जन्मदिन की बधाई
Oumहमारे अर्णव को जन्मदिन की ढेरों बधाई!🥰💐🥮🌻🍡 “आनंदित रहो तुम, सर्वदा होवे वर्षा स्वास्थ्य और संतुष्टी की, उपलब्धियां तुम्हारी बने विस्तृत, आकाश के परिमाण सी! चिरंजीवी भवः!आयुष्मान भवः पुरुषार्थी भवः!यशस्वी जैसे पाट- पयोधी ! स्वमान बने सम्मान तुम्हारा,रहे अटल रघुवर कमान सी! कुल-कुलीन के तुम भविष्य रचयिता ,पाओ अनंत कृपा ईश-आशीष की, प्रेम-शान्ति-सत् ऐश्वर्य जीवन, सुख-सूत्र बने मधुर गीतांजली सी! अर्णव, सबसे तुम प्रिय हमारे ,शक्ति संचरित प्रातःकालीन रवि- प्रभात ज्योति! चिरंतन- सुसंस्कृत-निर्मल-ऐश्वर्यमय जीवन हो!अग्रज और अनुज दे रहे तुम्हें शुभकामना यही।” A very happy birthday to you, Arnav!🥰🌺🌸🌻💐🥰 समस्थ सहिआरा परिवार26-5-22