“शिक्षक को श्रद्धा सुमन”
शुभ दिवस है ,शुभ घड़ी है,अर्पित है शिक्षक को श्रद्धा सुमन !ऋणि तन मन धन उत्कृष्ट,आपको हमारा शत शत नमन ! शिक्षक शिक्षा का सुफल-शिखर,प्रज्वलित दीप प्रखर है,सृष्टि के कण कण का यह प्रहरी,इसका विश्वस्त भविष्य है। ब्रह्मांड को विनीत विधाता, जैसे देता मोहक स्वरूप है,स्वयं का परिचय देकर ,शिक्षक लिखता इसका भविष्य है। पुण्यप्रकाशित है यह धरती, है विद्यार्थी हर देशवासी ,विद्यामंदिर सर्वत्र यहाँ ,गुरु पूजते हैं सर्वत्र भारती। आशीष फलित जिनका प्रतिपल,उनको अर्पित है प्रार्थना ,गुरु का सच्चा संदेश पाकर,जागृत करें विश्व शांति-साधना! जन जन को शिक्षक दिवस की मंगल कामना!💐